Peter Siddle has called time on his international career after 11 years representing Australia in Test, ODI and Twenty20 cricket. Veteran bowler Siddle made the announcement prior to day four of the second Test between Australia and New Zealand in Melbourne on Sunday. The 35-year-old, who was overlooked for the final XI to face the Black Caps at the MCG, decided to call it quits on the international stage following 67 Tests.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने संन्यास ले लिया है. पीटर सिडल ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 35 साल के पीटर सिडल का करियर इंजरी की वजह से बहुत प्रभावित रहा. हालाँकि, इंटरनेशनल करियर के शुरूआती सालों में पीटर सिडल ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से कहर बरपाया था. अपने 11 साल के करियर में सिडल को लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने का मौका कम ही मिला. वो नियमित तौर पर टेस्ट क्रिकेट खेलते रहे. 67 टेस्ट मैचों में सिडल ने लगभग 30 की औसत से 221 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने आठ बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. जबकि 54 रन देकर 6 विकेट लेना, पीटर सिडल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही.
#PeterSiddle #SachinTendulkar #Australia